वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का धमाकेदार लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’
भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपनी मनमोहक अदायगी से अदाकारा माही श्रीवास्तव करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वे अपने फैंस एवं आडियंस के बीच हमेशा बेस्ट से बेस्ट सांग्स लेकर हाजिर होती हैं, जिसे देखकर सबकी धड़कने तेज हो जाती हैं। इसी कड़ी में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव के साथ मिलकर संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’ लेकर आई हैं। इस लोकगीत में माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदा से सबका दिल लुभा रही हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं के कानों मिसिरी से घोल रही है और अपनी सुरीली आवाज से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव सिल्वर कलर का डिजाईनदार ब्लाउज और क्रीम व यलो कलर की साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वह लोगों पर कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं।
इस सांग के वीडियो में माही श्रीवास्तव को शादीशुदा दिखाया गया है। वह अपने हुश्न पर बहुत नाज कर रही हैं और इतराते हुए अपनी साखियों से खुद की तारीफ करते हुए कहती हैं कि…
‘रानी लेखा राज करी घरवा प, देवरा दीवाना बा कजरवा प, हम त सइयाँ के नचाईले इशरवा प, हम त सइयाँ के नचाईले इशरवा प…’
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग सब्जेक्ट बहुत प्यारा है, जोकि फुल इंटरटेनिंग है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर का कला और संगीत प्रेमी होने की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी। वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त करती हूं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘जब अच्छा गाना गाने को मिलता है तो मन बहुत खुश हो जाता है। इस गाने को गाकर मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कयामत ढा दिया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, पीआरओ ब्रजेश मेहर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का धमाकेदार लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’