सुगम सिंह, माही श्रीवास्तव का रोमांटिक सांग ‘गुलु गुलु गाल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सिंगर एक्टर सुगम सिंह अपनी रोमांटिक आवाज में बेहतरीन गाना गाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं करोड़ो दिलों की धड़कन माही श्रीवास्तव अपनी शानदार अदायगी से सबका दिल जीत लेती हैं। ऐसे में सुगम सिंह और माही श्रीवास्तव की जोड़ी में रोमांटिक सांग ‘गुलु गुलु गाल’ ऑडियंस के बीच प्रस्तुत किया गया है। इस गाने से सुगम सिंह ने एक बार फिर संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस गाने में सुगम सिंह का साथ लोकप्रिय सिंगर गोल्डी यादव ने दिया है। साथ ही साथ इस सांग के वीडियो में सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय का साथ पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने दिया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ऑडियंस का मन मोह रहा है। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का फिल्मांकन काफी मनोरम एवं दर्शनीय किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पिंक कलर का घाघरा चोली पहले अट्रैक्टिव लुक में एक रेस्टोरेंट में जलपान कर रही है। वहीं पर उसे सुगम सिंह एकटक निहारने लगता है। सुगम यह हरकत माही को बहुत बुरा लगता है तो वह धौंस देते हुए कहती हैं कि…
‘दिल करे धक बोला काहे एकटक तू निहारेला, देला ना जवाब ये नवाब खाली दाँत तू चियारेला…’
तब रोमांटिक मूड में सुगम सिंह जवाब देते हुएकहते हैं कि…
‘गाल तोहर गुलु गुलु, आँख तोहर ब्लू ब्लू, मन करे तोहरा के बोल दिहीं ईलू ईलू…’
इस गाने को लेकर सिंगर एक्टर सुगम सिंह ने कहा कि ‘यह रोमांटिक सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा सांग बनाया है। उन्होंने मुझे इतना अच्छा गाना गाने का मौका दिया, ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।’
माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘रोमांटिक गाने में परफॉर्म करने में एक अलग ही आनंद है। यह गाना काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी रोमांटिक सांग ‘गुलु गुलु गाल’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर एक्टर सुगम सिंह और फेमस प्लेबैक सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने के गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सुगम सिंह, माही श्रीवास्तव का रोमांटिक सांग ‘गुलु गुलु गाल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज