सावन के अंतिम सोमवार पर धीरू यादव की ‘प्रोडक्शन नं०2’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में

लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। ये फ़िल्म टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में की जा रही है। बता दें कि सावन माह के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर ए स्टेज ओरिजिनल प्रस्तुत केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना, आरती करके किया गया।

इस शुभ अवसर पर कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक धीरू यादव, फिल्म लेखक व  स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म निर्माता केशव माहेश्वरी एवं उनके माता-पिता, फिल्म के नायक नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय, दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा, कोरियोग्राफर व अभिनेता महेश आचार्य, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव सहित बहुत से गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। शंखनाद और आरती के साथ जैसे ही फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न हुआ तो हर हर महादेव की गूँज के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई और फिल्म की पूरी यूनिट ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ में केंद्रीय भूमिका में नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर धीरू यादव ने कहा कि ‘ये फ़िल्म युवा पीढ़ी को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म के नायक और नायिका कॉलेज गोइंग एज के कलाकार हैं। इनकी वजह से यूथ ऑडियंस भोजपुरी सिनेमा से कनेक्ट होगी, जिससे युवा वर्ग के दर्शक भी ओटीटी पर और मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखेंगे। इस फ़िल्म के युवा निर्माता केशव माहेश्वरी हैं, जिनकी सोच है भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाना है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्टेज ओरिजनल ओटीटी को, जो भोजपुरी में अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को तवज्जो दे रही है। उनकी इस पहल से भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग में बड़ा बदलाव आएगा।’

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’  की शूटिंग शुरू