माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का भोजपुरी गाना ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

बसंत पंचमी से बसंत ऋतु का आगमन हो चुका है, जिसे रोमांटिक मौसम का आगाज कहा जाता है। यह पूरा महीना रोमांटिक मौसम के रूप में जाना जाता है, क्योंकि खेतों में हरियाली और पीले पीले सरसों के फूलों से पूरा सिवान हरा-पीला दिखता है।   रंग-बिरंगे फूलों से मौसम रोमांटिक और आनंदित हो जाता है। ऐसे में माही श्रीवास्तव के दिलकश अदाओं से भरपूर रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ पोपुलर सिंगर शिवानी सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने ऑडियंस के बीच प्रस्तुत किया है। इस गाने में कलरफुल धानी रंग का लहंगा चोली पहने, सुरमई आंखों में काजल लगाये, काले घुंघराले केश लहराते हुए माही श्रीवास्तव मंद मंद मुस्कान से करोड़ों दिल की धड़कन बढ़ा रही है। वह अपने आशिक के रूप रंग और अदा पर मोहित होकर खूब इतरा रही है और उसे रोमांटिक नजरों से निहार रही है। वहीं इस गाने को सिंगर शिवानी सिंह ने रोमांटिक अंदाज में गाकर महफिल में शमां बांधने का काम किया है।

इस गाने के वीडियो में मदमस्त अदाओं और मनमोहक थिरकन से माही श्रीवास्तव बिजली गिरा रही है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही प्यारा और रिच लेबल पर किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी से कह रही हैं कि….

‘जूड़ा में गजरो में, कजरो में अ नजरों में, लागि जाव हमरो उमरिया, हरे तू ही बाड़ा दिल के भितरिया, नजरिया भरिके देखा ना…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने डांस और अदा से कयामत ढा दिया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘बसंत ऋतु का मौसम बहुत ही सुहाना और मनभावन होता है। ऐसे में मेरा रोमांटिक गीत का रिलीज होने सोने पर सुहागा जैसा है। मैं बहुत हैप्पी हूं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने इतना प्यारा गाना बनाया है, इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देती हूं और ऑडियंस को ढ़ेर सारा प्यार देती हूं।

वहीं शिवानी सिंह ने कहा कि ‘जब यह गाना मेरे पास सिंगिंग के लिए आया था, तो मैं बहुत हैप्पी हो गई थी, क्योंकि ऐसा गाना गाने का एक अलग ही आनंद है। बसंती बयार के साथ इस गाने को सुनने व देखने पर लोगों के तन बदन में एक अलग ही एहसास जगाता है। इतना प्यारा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से थैंक यू और इस गाने को पसंद करने के लिए ऑडियंस को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का भोजपुरी गाना ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज