विजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए समाजसेवी रामकुमार पाल
नई दिल्ली। आकाशवाणी भवन में 18 मई 2025 को आयोजित एक भव्य समारोह में देश के प्रेरणास्पद समाजसेवियों को “विजनरी इंडियन अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया गया है, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और मानव सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज को सकारात्मक दिशा दी है।
इस विशेष अवसर पर मुंबई के रामकुमार पाल (अध्यक्ष – नेहरू युवा केंद्र), को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व में युवाओं को संगठित कर समाजसेवा की दिशा में जो व्यापक कार्य किए गए हैं, वे अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने युवाओं को नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अभियानों से जोड़ते हुए जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय परिवर्तन लाने का कार्य किया है।
मुंबई से दिल्ली आकर यह सम्मान प्राप्त करना रामकुमार पाल के लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उस मिशन की स्वीकार्यता है, जिसके लिए वे वर्षों से समर्पित हैं। सम्मान ग्रहण करते हुए रामकुमार पाल ने भावुक होकर कहा,“यह पुरस्कार मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह उन सभी युवाओं की जीत है जो मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर समाज को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में देशभर से आए समाजसेवियों, प्रेरणादायक व्यक्तित्वों और युवा नेताओं ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि विजनरी इंडियन अवॉर्ड का उद्देश्य उन असली नायकों को सामने लाना है, जो गुप्त रूप समाज को नई दिशा देते हुए कल्याणकारी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
समारोह का माहौल अत्यंत प्रेरक रहा, और जब रामकुमार पाल का नाम मंच से पुकारा गया, तो सभागार तालियों से गूंज उठा—एक ऐसे नायक के सम्मान में, जिन्होंने युवाओं की शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में मोड़ा।
विजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए समाजसेवी रामकुमार पाल